In astrology, the occurrence of lunar eclipse is not considered auspicious. It is also forbidden to do any kind of Manglik work during this period. But this time is said to be very important for achieving accomplishment. The eclipse period is said to be so special that even a garland is not required for chanting the mantra during this period. we are telling some such mantras, which if chanted during the lunar eclipse, results in manifold results and also receives the blessings of the moon god.
ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण की घटना को शुभ नहीं माना जाता है। इस अवधि में किसी भी तरह के मांगलिक कार्य करने की भी मनाही होती है। मगर ये समय सिद्धि प्राप्त करने के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है। ग्रहण काल को इतना विशेष बताया गया है कि इस दौरान मंत्र जाप करने के लिए माला की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। हम कुछ ऐसे मंत्र बता रहे हैं जिनका जाप चंद्र ग्रहण के दौरान किया जाए तो कई गुना फल की प्राप्ति होती है और साथ ही चंद्र देव का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।
#Chandragrahan2021 #Mantra